Agristack survey – मुंशी से करा कर काम, बन रहे टॉपर, हो सकती है जांच।

Agristack survey – मुंशी से करा कर काम, बन रहे टॉपर, हो सकती है जांच।


दिनांक 2 सितंबर 2024 को राजस्व परिषद द्वारा जारी टॉप 20 सर्वेयर की लिस्ट में जनपद मैनपुरी की तहसील मैनपुरी के लेखपाल सुरजीत सिंह ने राजस्व ग्राम उझैया फकीरपुर में एक ही दिन में 822 गाटा का सर्वे कर लिस्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ने की अपील सही तरीके से 100 से 150 ही करे agristack survey पड़ताल।

ज्ञात हो कि कल दिनांक 1 सितंबर 2024 को जनपद आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील के लेखपाल कमलेश यादव ने एक ही दिन में 1201 गाटे की पड़ताल कर पूरे प्रदेश को हैरत में डाल दिया था, इसके बाद उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ने एक व्हाट्सएप पोस्ट के माध्यम से ऐसा अनर्गल कार्य न करने की अपील की थी, ताकि ईमानदारी से सर्वे कर रहे अन्य साथियों पर अधिकारियों द्वारा अनावश्यक दबाव न बनाया जा सके। उन्होंने यह भी अपील किया कि ईमानदारी से 100 से 150 गाटा तक का ही पड़ताल करें, यह भी मानक से दो या तीन गुना ही है।

मुंशी से काम कराके बन रहे टॉपर – सूत्र

टॉपर बन रहे सर्वेयर के करीबी सूत्रों ने बताया कि टॉप करने वाले सर्वेयर खुद काम नही कर रहे बल्कि कई मुंशियो(प्राइवेट कर्मियों) को लगाकर एक से अधिक मोबाइल में एप इंस्टाल करके काम करा रहे हैं, जिससे वो एक ही दिन में 800 से 1200 गाटा पड़ताल का अभूतपूर्व असंभव रिकार्ड बना पा रहे हैं।

मुख्यमंत्री जी का निर्देश प्राइवेट व्यक्तियों से न ले कार्य

माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी विभागों के सभी अफसरों को यह कड़ा निर्देश दिया है कि किसी भी विभाग के किसी भी ऑफिस या कर्मचारी के पास कोई भी प्राइवेट व्यक्ति काम करता न मिले, लेकिन लगातार टॉप कर रहे सर्वेयर माननीय मुख्यमंत्री जी के इस आदेश को धता बता रहे हैं.

आ सकते है जांच के रडार पर

यदि मुंशियों के माध्यम से टॉपर बन रहे सर्वेयर से यह पूछ लिया गया कि उन्होंने यह कारनामा कैसे कर दिखाया, तो शायद उनको जवाब देते नहीं बनेगा। साथ ही साथ वो जांच के रडार पर भी आ सकते है और स्वयं मुश्किल में भी पड़ सकते हैं।

100 से 150 गाटा की पड़ताल भी है उत्कृष्ट कार्य।

ईमानदारी से सर्वे कर रहे अधिकांश सर्वेयर की माने तो शासन द्वारा निर्धारित मानक 50 गाटा से अधिक यदि जी जान से पड़ताल की जाए तो अधिकतम 100 से 150 गाटा तक पड़ताल की जा सकती है, जी काबिले तारीफ है, लेकिन इससे अधिक कार्य फर्जीवाड़े का संकेत है।

यह भी पढ़ें लेखपाल को अनुमन्य है यात्रा भत्ता TA और दैनिक भत्ता DA, पर अफसोस कि मिलता नहीं।

1 thought on “Agristack survey – मुंशी से करा कर काम, बन रहे टॉपर, हो सकती है जांच।”

Leave a Comment